Saturday, September 30, 2017

Monday, September 18, 2017

Attitude Status 4 Fb Whatsapp in hindi

                               Attitude Status 4 Fb Whatsapp in hindi

attitude by jaan arbaj
हाथ में घडी कोई भी हो,
 लेकिन  वक्त अपना होना चाहिए










दुनिया में सिर्फ दो चीज मशहूर है,
एक तेरी भाई की Style,
और दूसरी तेरी भाभी की Smile.







शुक्र मान की मैंने तुझसे कभी मुलाकात नही की,
वरना तेरे दिल को तेरे खिलाफ कर देता.........







बिकने वाले और भी है जाकर खरीद लो,
हम "Muslim"कीमत से नहीं किश्मत से मिला करते है.









मेरी उम्र इतनी तो नहीं फिर भी ना जाने क्यों,
बड़े बड़े. "Ashique" मेरे "Status"पर सलाम ठोकते है 





ताजमहल हमारे लिए बकवास है क्यूंकि,
रोज बदलती हमारी मुमताज़ है.






मेरे पास वक़्त नहीं और लड़कियों 
के पास किश्मत नहीं है .






बेमतलब की दुनिया का किस्सा अब ख़त्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम.






वो लोग भी चलते है आजकल तेवर बदलकर,
जिन्हें हमने ही सिखाया था चलना संभल कर.








उस दिन भी कहा था और आज भी कहते है,
सिर्फ उम्र ही कम है,
लेकिन जज्बा तो दुनिया को मुट्ठी में करने का रखते है 








मुझमे खामिया बहुत सी होगी,
मगर एक खूबी भी है,
मै किसी से रिश्ता मतलब के लिए नहीं रखता...









प्यार करना हमारे बस की बात नहीं,
अगर हो गया तो उसे रोकना तुम्हारी 
         बस की बात नहीं 









मुफ्त में नही आता ये शायरी का हुनर,
इसके बदले ज़िन्दगी हमसे खुशियों का सौदा करती है..






धोखा मिलता है जब प्यार में,
जिंदगी में उदासी छा जाती है,

सोचते है छोड़ देंगे इस दुनिया को,
कमबख्त कॉलेज में दूसरी आ जाति है|.








पटाने का तो हम पटा ले शहर की साड़ी लड़कियां,
पर इस बादशाह को प्यार का शौक है,
           आवारगी का नहीं .








खुबसूरत रिश्ता है मेरे और खुदा के बीच में,
ज्यादा में मांगता नही,
और कम वो देता नहीं...............................








मुझे हराकर मेरी कोई जान भी ले जाये तो मुझे मंजूर है,

                              लेकिन 
धोखा देने वाले को में दुबारा मौका नहीं देता.................
                         Jaan







मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना 
            क्योकि 
मेरी दुश्मनी का नुख्सान सह नहीं पाओगे 









मैं दिखने में तो उतना खुबसूरत नहीं हूँ,
                        लेकिन 
जिसे आँख भर के देख लू उसे उलझन में डाल देता हूँ.










राज तो हमारा हर जगह पर है,
पसंद करने वाले को दिल में 
             और 
नापसंद करने वाले के दिमाग में.






शायरी का बादसाह हूँ,
कलम मेरी रानी,

अलफ़ाज़ मेरे गुलाम है,
बाकी रब की मेहरबानी.










Share:

Sunday, September 17, 2017

Best Attitude Status English- Status-jaanarbaj.blogspot.com

Best Attitude Status- English Status-jaanarbaj.blogspot.com



jaanarbaj.blogspot.com

Some One Asked Me What Is Ur Attitude........
THen I SimplY REplied....."Being Single IS My Attitude.....



Smile in front of people who hate you....
your happiness kills them....




I talk to myself because i like dealing with a better class of people.



People say nothing's impossible,but i do nothing everyday




I don't need to explain myself,i know I,m right




Coins Always make sound but the currency notes always silent ?that's why 
i'm always calm & silent




I don't care what people think or say about me,i was not born on this earth to please everybody.




LEGENDS don't die...i am a LIVING EXAMPLE





WHEN i was born....devil said...."Oh shit...Competition.





I SMILE....because i dont know WHAT THE HELL is going on.





born with winner quality's





not always available,try your luck 




keep moving nothing new to read




I am single because god is busy writing to the best love story for me




when you're good, you're good,when you're awesome You're me..





i have new theory in life ....what other people think of me is truly none of my business..




knowledge is knowning tomato is a fruit.....wisdom is not putting is a fruit salad....





God is really creative, i mean....just look at me





i'm gonna MAKE the rest of my life,the BEST of  my LIFE





Im nobody,nobody is perfect, and therefor i'm perfect






 i speak my mind. i never mind what i speak



Xcuse me,i found something under my shoes.oh its your attitude




i hate when people look at my phone while i'm typing.it's not that i have something to hide




Share:

Friday, September 15, 2017

Funny Jokes - Top Best Hindi Jokes- Sms...jaanarbaj.com

Funny Jokes - Top Best Hindi Jokes- Sms...jaanarbaj.com

Funny shayri hindi jaanarbaj.blogspot.com


आज शनिवार  है।
इस मैसेज को आगे भेजें और देखें।
कल रविवार  होगा।।।
पढ़कर अनदेखा किया तो ।।।
परसों सोमवार  होगा.....








टीचर: 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।
संता: 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..
टीचर: 6 कहां है ?
संता: जी वो तो मर गया।
टीचर: मर गया? कैसे मर गया???
संता: जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !







गणित का टीचर
मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा: मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी: भईया हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने मान ली है।








राजू केले के छिलके से फिसल कर गिर गया।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया।
थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया।
राजू बोला: धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा।





Read⇨Pagli Status in Hindi-पगली स्टेटस हिंदी-Jaanarbaj.blogspot.com



Read⇨Dosti Shayri-Best Friendship Shayri in Hindi







अरविंद: इस संसार में सिर्फ एक पानवाला ही सच्चा इंसान है...
प्रभात : कैसे?
अरविंद : एक वही है तो हमसे पूछकर चूना लगाता है, बाकी तो सब बिना पूछे ही चूना लगा देते हैं।










टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
दे थप्पड़ दे थप्पड़








पत्नी :- हाई जानू
पति :- हाई
msg sending failed
पत्नी:- आई मिस यू जानू
पति :- मिस यू टू जानू
msg sending failed
पत्नी :- लव यू जानू
पति :- लव यू टू जानू
msg sending failed
पत्नी :- कहाँ bussy हो जानू
पति :- सॉरी जानु नेटवर्क नहीं मिल रहा है।
msg sending failed
पत्नी :- ज्यादा भाव खा रहे क्या
पति :- नहीं जानु
msg sending failed
पत्नी :- देखो मुझे गुस्सा मत दिलाओ
पति :- मर क्यों नहीं जाती ....
Msg sent
पत्नी :- आओ आज घर
पति :-माफ़ कर दो जानू










टीचर:
जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे ?
शिष्य:
कुछ भी कह दो साले को!
कौनसा सुनाई देता है!!










पागलो के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डान्स कर रहे थे..
बस एक पागल चुपचाप बैठा था . . .
डॉक्टर समझा, वो ठीक हो गया और पूछा
तुम डान्स क्यों नहीं कर रहे ???
पागल: अरे बेवकूफ मै "दूल्हा हूँ...!








टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
स्टूडेंट :- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
स्टूडेंट :- ...और इसे ही न्यूटन का नियम कहते है...!!!!








अध्यापक: बताओ बच्चो हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?
संता: – “सूर्य का”
अध्यापक:
बहूत अच्छा बेटे,
और हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
सारे विधार्थी एक साथ: नरेंद्र मोदी!!







हमारे एडमिन पेड़ पर उल्टे लटके हुए थे.
मैने पूछा – क्या हो गया एडमिन साहब?
वे बोले – कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!






संता के घर बेटी पैदा हुई.
उसके दोस्त बंता ने कहा- “भाई, बेटी का बाप होना बड़ी मुश्किल जिम्मेदारी है... जब ये बड़ी होगी तो मोहल्ले के लड़के इसे छेड़ेंगे और तुझे बहुत तकलीफ होगी.”
संता – “मेरी बेटी को नहीं छेड़ेंगे...”
बंता – “क्यों ?”
संता – “क्योंकि मैंने अपनी बेटी का नाम ‘दीदी’ रखा है...”







संता: बुरा ना मानो होली है कह कर मेरे पड़ोसी ने मुझ पर रंग फेका | कुछ दिन बाद मैंने उस पर बम फ़ेंक दिया था |
बंता: वो क्यों ?
संता: उस दिन दीपावली थी मैंने बुरा ना मानो दीवाली है कह दिया | 






अच्छा लगे तो  Comment में हमे जरूर बताये .......

Share:

Wednesday, September 13, 2017

Pagli Status in Hindi-पगली स्टेटस हिंदी-Jaanarbaj.blogspot.com

                       Pagli Status in Hindi-पगली स्टेटस हिंदी-Jaanarbaj.blogspot.com


jaan arbaj
Add caption




सुन पगली चाहे तू कितनी भी English बोल ले  
  एक दिन तुझे Urdu में बोलना ही Padega
      Qubool है Qubool है Qubool है      





हमारी नज़रों से ज्यादा उम्मीद मत कर पगली ,
प्यार से देखना तो हमारी बचपन की आदत है,



    सुन Pagli तुझे ऐसा Pyaar करूँगा तेरी Hotho की,
Lipstick बिगड़ेगी लेकिन Promise तेरी आँखों का काजल 
                  कभी नहीं बिगड़ने दूंगा                                   



सुन Paglii आज नहीं तो कल तू भी Jaan Arbaaj की नाम ,

                  की  दीवानी होगी

                          


कल एक लड़की का Call आया बोली मुझे तुमसे मिलना है|
मैंने कहा Baby Token ले और लाइन में लग जा               




Attitude तो अपना भी खतरनाक है पगली जिसे भुला दिया 
सो भुला दिया फिर एक ही शब्द याद रहता है Who Are You,




सुन पगली जब तू चलती है तो ज़माना रुक जाता है,
लेकिन जब हम चलते है तो ज़माना झुक जाता है,



सुन पगली हम नशे वाले बन्दे है हमारी जिंदगी में GF का मतलब Girl Friend 
                                     नहीं Gold Flake होता है                                          




सुन पगली मेरा Look  अपने अन्दर Install मत करना वरना तेरा Dil हेंग हो जायेगा 




शौक तो जिंदगी में हथियार पकड़ने का था लेकिन पगली ने i love you बोलकर 
फूल पकड़ा गयी 




Exam में  Fail होने का सवाल ही नहीं उठता Yaaron उस Pagli ने 
मुझे BesT Of LucK कहा है 



सुन पगली हमारा शौक तो तलवार रखने का है बन्दुक के लिए तो बच्चे जिद करते है 



पगली तेरी पसंद ही  इतनी सड़ी है 
तभी तो हमारे साथ नहीं खड़ी है 



पगली तू  Chatting किसी से भी करले लेकिन मुझे पता है 
तू Setting मुझसे ही करना चाहती है 



एक लड़की को मैंने कहा Sandal अच्छी है, उसने कहा उतारू क्या 
मैंने कहा Salwaar Suit भी अच्छी है उस लड़की ने जवाब ही नहीं दिया 



सब्र कर पगली मुसीबत के दिन ढल जायेंगे जो मुझे देखकर हस्ते है वो 
मुझे देखते ही रह जायेंगे 




तेरे सामने शरीफ होने का दिखावा करता हूँ पगली,
 वरना आकार पूछ मेरे यारों से कमीनापन में Branded हरामी हूँ 





ज्यादा Attitude मत दिखा पगली जितने तेरे फ्रेंड लिस्ट में फ्रेंड्स है न
उससे ज्यादा मेरे ब्लाक लिस्ट में है 



इतना मत इतरा पगली क्युकी जिस Powder से तू Makeup करती है ना
उस Powder से हम Carrom खेलते है 




पगली जितनी Cm तेरी Height है न उससे ज्यादा मेरी Selfie पर लिखे है 








Share:

Two Line Shayari in Hindi-दो लाइन शायरी हिंदी

       Two Line Shayari in Hindi-दो लाइन शायरी हिंदी 

प्यार का कोई रंग नही फिर भी वो  रंगीन है,
इसका कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है,



तुझे ख्वाबो में पाकर दिल क करार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ खुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है,


हर बात पे रंजिशे हर बात पे हिसाब,
गोया मैंने इश्क नहीं,नौकरी कर ली,


मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी ख़ामोशी को इश्क समझ बैठा,


नज़र नमाज़ नजरिया सब कुछ बदल गया,
एक रोज़ इश्क हुआ और मेरा खुदा बदल गया,


चलो उसका नहीं तो खुदा का एहसान लेते है,
वो मिन्नत से न माना तो मन्नत से मांग लेते है,



आज फिर बारिश ने कीचड़ कर दिया,
लगता है कमल खिलने का इशारा कर दिया,


न कोई एहसास है,न कोई जज्बात है,
बस एक रूह है,और कुछ अनकहे अल्फाज़ है,


इतने ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए जिंदगी,
चलने का न सही,संभलने का हुनर तो आ गया,



खुसबू कैसे न आये मेरी बातो से यारो,
मैंने बरसो से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है,


खुदा करे,सलामत रहे दोनों हमेसा,
एक तुम और दुसा मुस्कुराना तेरा,



जब किसी से मिलो तो दूर का ही रिश्ता रखना यारो,
बहुत दुःख देते है अक्सर सीने से लगाने वाले,



महसूस खुद को तेरे बिना मैने कभी किया नहीं,
तू क्या जाने लम्हा कोई मैंने कभी जिया नहीं...,,



ऊंचाईयो पर देख कर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे,



रोज कहाँ से लाऊ एक नया दिल,
तोड़ने वालों ने तो मजाक बना रखा है,



एक कब्र पर लिखा था...किसको क्या इल्जाम दूँ दोस्तों..
जिंदगी में सताने वाले भी अपने थे,और दफनाने वाले भी अपने थे,



जिस उम्र में हमारे दांत टूटे थे,
आज-कल के बच्चों के दिल टूट जाते है,


यहाँ सब खामोश है कोइ आवाज़ नहीं करता....
सच बोलकर कोई,किसी को नाराज़ नहीं करता,\



ना जाने क्यूँ कोश्ते है लोग बदसूरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीं चेहरे होते है,




Share:

Heart Touching Shayri - हिंदी शायरी- jaanarbaj.blogspot.com


Arbaj baghmara
जिस दिन बंद कर ली हमने हमने आँखे,
कई आँखों से उस दिन आंसू बरसेंगे,
जो कहते है की बहुत तंग करते है हम,
वही हमरी एक सरारत को तरसेंगे,





न दिल में बसाकर भुलाया करते,
न हसकर रुलाया करते है,
कभी महसूस करके देख लेना,
हम जैसे तोह दिल से रिश्ते निभाया करते है,





लम्हा लम्हा साँसे ख़त्म हो रही है|
जिंदगी मौत के पहलु में सो रही है|
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत की वजह 
वो तो जमाने को दिखने को रो रही है



तेरी धड़कन ही जिंदगी का हिस्सा है मेरा
तू जिंदगी का अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे,सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं
तेरी रूह से रूह तक का हिस्सा है मेरा



जिस दिन बंद कर ली हमने आँखें
कई आँखों से उस दिन आंसू बरसेंगे
जो कहते है की बहुत तंग करते है हम
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे



यादों में हमारी वो भी खोए होंगे
खुली आँखों से कभी वो भी सोये होंगे
माना हँसना है अदा गम छुपाने की
पर हँसते हँसते कभी वो भी रोये होंगे



बीते पल वापस ला नहीं सकते ,
सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते
कभी कभी लगता है आप हमे भूल गए
पर दिल कहता है आप हमे भुला नहीं सकते



दर्द से हाथ न मिलाते तो और का करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते,



हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है ये आँखें मुस्कुराने से पहले,


Share:

Monday, September 11, 2017

Dosti Shayri-Best Friendship Shayri in Hindi

dosti shayri hindi  arbaaj
Add caption
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.




दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..






एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है.

ये भी पढ़े----Sad Shayri in Hindi For Girlfriend By Jaan


तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.







न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.






एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.







मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.








फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!







नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना..
ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!!








चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.







दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..






गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.








डरते है आग से कही जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,
कहीं आप हमे भूल न जाये.









छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.







गुनाह करके सजा से डरते हैं,
ज़हर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!







नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना..
ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!!





चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.







Share:

Sunday, September 10, 2017

Sad Shayri in Hindi For Girlfriend

sad shayri hindi jaan
उल्फत की जंजीर से डर लगता है|
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता है.
जो जुदा करते है,किसी को किसी से 
हाथ की बस उस लकीर से डर लगता है |





इस दिल को किसी की आस रहती है
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है
तेरे बिना किसी चीज की कमी तो नहीं
पर तेरे बगैर जिंदगी बड़ी उदास रहती है




      टुटा हो दिल तो दुःख होता है 
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है 
  दर्द का एहसास तो तब होता है 
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है 






ये भी पढ़े-----Best Hindi Sad Shayri | Romantic Shayri | by Jaan Arbaaj

ये भी पढ़े----Hindi Shayari, New Hindi Shayari 2017,Best Hindi Shayri Jaan



बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने की साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहे,मेरा क्या
मैं तो आइना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है




    हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नही करते
लोग मुट्ठी में नमक लिए फिरते है
दिल के हर झकम हर किसी को दिखाया नहीं करते




प्यार किया बदनाम हो गए 
चर्चे हमारे सारेआम हो गए 
जालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए 




एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम
दुसरे ही पाल खुवाब बनकर उड़ जाते हो तुम
जानते हो की लगता है डर तनहाइयों से
फिर भी बार-बार तनहा छोड़ जाते हो तुम





उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता 
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता 
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता 
लेकिन इस टूटे दिल को में समझा नहीं सकता 





उल्फत का यह दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है
दिल टूट कर बिखरता है इस कद्र जैसे
कांच  का खिलौना गिरके चूर चूर होता है





मौत के बाद याद आ रहा है कोई 
मिटटी मेरी  कब्र से उठा रहा है कोई 
या खुदा दो पाल की मोहब्बत और दे दे 
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई 






कदम कदम पर बहारों ने साथ छोड़ा
जरुरत पड़ने पर यारों ने साथ छोड़ा
वादा किया सितारों ने साथ निभाने का
सुबह होते ही सितारों ने साथ छोड़ा





आंसुओं के तले मेरे सारे अरमान बह गए 
जिन से उमी लगाये थे वो बेवफा हो गए 
थी हमे जिन चिरागों से उजाले की चाह 
वो चिराग न जाने किन अंधेरों में खो गए 




वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपने से दूर रहना
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है




मोहब्बत की मिसाल में 
बस इतना ही कहूँगा 
बेमिसाल सजा हैं|
किसी बेगुनाह क लिए 





चाहत वो नहीं जो जान देती हैं
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है
ऐ दोस्त चाहत तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है





दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफा सबको उसने बताया
युही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया




दर्द से दोस्ती हो गयी यारों 
जिंदगी बे दर्द हो गयी यारों 
क्या हुआ जो जल गया आसियान हमारा 
दूर तक रौशनी तो गयी यारों






वो साथ थे तो
एक लफ्ज़ न निकला
लबों से
दूर क्या हुए
कलम ने कहर मचा दिया
हमे न मोहब्बत मिली न प्यार मिला
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला
अपनी तो बन गयी तमाशा जिंदगी
हर कोइ अपने मकशद का तलबगार मिला






ये भी पढ़े-----Hindi Sad Shayri | Best Shayri | in Hindi By Jaan

ये भी पढ़े-----Motivational thought in English by jaan







मुझे ऐसा दर्द मिला जिसकी कोई दवा नहीं
फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं
और कितने आसूं बहाऊं उस के लिए
खुदा मेरे जिसको नसीब में लिखा ही नहीं





तेरी आरजू मेरा ख्वाब  है 
इसका रास्ता बहुत खराब है 
मेरे जख्म का अंदाजा न लगा ऐ लोग 
दिल का हर पन्ना दर्द का किताब है 







सुना है आज उसकी आखों में आंसू आ गए
वो आज बच्चो को सिखा रही थी
(मोहब्बत ) ऐसे लिखते है



तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे

Share:

Saturday, September 9, 2017

Best Hindi Sad Shayri | Romantic Shayri | by Jaan Arbaaj

  • Best Hindi Sad Shayri | Romantic Shayri | by Jaan Arbaaj⇨⇦


best sad shayri jaan

जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना 
ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना 
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है 
तो उसे मेरा टुटा हुआ दिल देखा देना 



तकदीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गयी 
आज हमेसा के लिए मेरी रूह सो गयी 
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने 
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गयी 




तेरी न होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है 
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊ इन आखों में नमी सी रहती है 



लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो 
कल में आज जैसी बात हो न हो 
आपका प्यार हमेसा इस दिल में रहेगा 
चाहे पूरी उम्र उम्र मुलाकात हो न हो 


Read--Motivational thought in English by jaan


Read--Best 15 Funny Status in Hindi BY jaan Arbaaj



जरूरी नहीं की प्यार की मंजिल मिल जाये 
जिस हम चाहते है वो हमे हम मिल जाये 
न मिले तो न कहो उससे बेवफा 
दुआ करो की हमसे भी अच्छा उससे मिल जाये 




काश वो नगमे हमे सुनाये न होते,
आज उनको सुनके आंसू आये न होते,
अगर इस तरह हमे भूल ही जाना था,
तो इतनी गहराई से दिलों में समाये न होते 




करके बेवफाई मुस्कुराते है वो 
दिल टूटा है तो शरमाते है वो 
जख्म दिल का नहीं देख पाते है वो 
तभी तो इस जहाँ में दिलरुबा कहलाते है वो 



पत्थर के आगे सर न झुकाना,
की वो देवता हो जाये,
किसी से इतनी मोहब्बत न करना,
की वो बेवफा हो जाये.




किसी दिन तेरी नज़रों से डोर हो जायेंगे हम 
दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम 
मेरी यादों से लिपटकर रोने आओगे  तुम 
जब जमीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम 




सब कुछ मिला बस खुदाई के सिवा 
जिंदगी बहुत पसंद आई रुसवाई के सिवा 
मेरा चाहत का एहसास भी न होगा 
उसकी हर अदा पसंद आई बेवफाई के सिवा 



Read--Hindi Shayari, New Hindi Shayari 2017,Best Hindi Shayri Jaan

Read--Hindi Sad Shayri | Best Shayri | in Hindi By Jaan



कर के गुनाह सजा से डरते है 
खा कर जहर दवा से डरते है 
गैरों के सितम का खौफ नहीं हमे 
हम तो अपनो के बेवफाई से डरते है 




दुश्मन भी मेरे मुरीद है शायद 
वक़्त बे वक़्त मेरा नाम लिया करते है 
मेरी गली से गुजरते है छुपा के खंजर  
रु -ब-रु होने पर सलाम किया करते है 



जिंदगी 
Share:

Friday, September 8, 2017

Hindi Shayari, New Hindi Shayari 2017,Best Hindi Shayri Jaan

hindi shayri by jaan
नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली🌹,
रहे दोनों खामोश पर बात करली,💖
मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया,🙋
इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली !!💟





फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,😊😊
फर्क होता है किस्मत और लकीर में..🙌🙌
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना..🙏🙏
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।💙💙







सर झुकाने की आदत नहीं है,🙅
आँसू बहाने की आदत नहीं है,🙏
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,🙇
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!👦





*Hindi Sad Shayri | Best Shayri | in Hindi By Jaan

*Hindi Sad Shayri | Best Shayri | in Hindi By Jaan





खता हो गयी तो सजा बता दो,🌹🌹
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो,
देर हो गयी है याद करने में ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।👫👫









तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,💖💖
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,💖💖
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,🙅🙅
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।💙💙








हम दिलफेक आशिक़ है, हर काम में कमाल कर दे,💖
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,🌹💖
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दे !!💔💔






अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं,
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी,
अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं.










बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं|









तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!

ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,💡
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,💖
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,💖
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं.🌙











मोहब्बत की गवाही अपने
होने की ख़बर ले जा…💖💖
जिधर वो शख़्स रहता है
मुझे ऐ दिल! उधर ले जा…💖💖











Share:

Hindi Sad Shayri | Best Shayri | in Hindi By Jaan

लाखों की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे 
हर ख़ुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे 
जिस दिन होगी कमी प्यार में बता देना 
उस दिन जिन्दगी को आखरी सलाम कर देंगे 




चेहरे की हंसी से अपने हर गम छुपाओ,
सब कुछ बोलो पर दर्द ऐ दिल न बताओ,
खुद न रूठो कभी और सबको मनाओ, 
यही राज है जिंदगी का बस जीते चले जाओ, 




कितनी आसानी से कह दिया तुमने ,
की बस अब मुझे भूल जाओ ,
साफ़ साफ़ लफ्जों कह दिया होता,
की बहुत जी लिया अब तुम मर जाओ,




ये दुनिया एक छोटा सा खुवाब है 
जिओ अपनी जिंदगी ऐसे,जैसे जी रहा गुलाब है 
रहकर साथ आप काटों के भी,
मुस्कुराओ हमेसा जैसे मुस्कुराता गुलाब है 





कसती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा 
आखों को देखा पर दिल के अन्दर नहीं देखा 
पत्थर समझते है मेरे चाहने वाले 
हम तो माँ थे किसी ने छु कर नहीं देखा 








उतर के देख मेरी  चाहत की गहराई में 
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में 
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे  
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हेअपने ही परछाई में 




मेरे दिल का दर्द किसने देखा है ,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है ,
हम तन्हाई में बैठे रोते है 
और 
लोगों ने हमे महफ़िल में हँसते देखा है 





काश यह जालिम जुदाई न होती 
ऐ खुदा तूने यह चीज बने न होती 
न हम उससे मिलते न प्यार होता 
जिंदगी जो अपनी थी वो पराई न होती 




जो भी देना है देदे ऐ जिंदगी 
गम या ख़ुशी अपनाएंगे ....
जो भी  तू देगी ए जिंदगी 
न हारेंगे कभी 
दिल तेरा जीत कर ही जायेंगे 






कितन दर्द है दिल में दिखाया नही जाता 
गंभीर है किस्सा सुनाया नही जाता 
एक बार जी भर के देख लो इस चेहरे को.
क्यूंकि  बार बार कफ़न उठाया नही जाता 







मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए 
मुमकिन नही ...........
मैं वो  किताब हूँ जिसमे सब्दो की जगह 
जज्बात लिखे है 








Share:

Motivational thought in English by jaan

You Can Go Slow.Allow Your Dreams And Goals To Change
                 ,But LIve An International Life



"Start Can't Shine without Darkness."



Don't worry About What You can't control



"Every Good act is charity.A man's True wealth Hereafter is The good That
he does in this world to his fellows."



A great man is made up of qualities that meet or make great occasion.





* Best Trust Thought Hindi & English By Jaan Arbaaj





A foolish Bird Fouls Her own nest.




Difficult roads often leads to beautyful destination




No matter how "busy" a person's day may be.if they "Really Care"
they"ll always Find time for you




love
is when you sit beside someone doing nothing yet you feel perfectly
Happy.



"What is Depression Like?
he whispered.
"it's like Drowing excepy you can see everyone Around you breathing




Liste Carefully 
tO how a person speak About other people to You.
This is how they
will Speak About 
You to Other People




Do it with Passion Or Not At All.




The  Greatest Pleasure in LIfe Is doing what People Say 

You cannot Do









if You Do right no one Remembers If you Do wrong No one forgets








Just Believe in Your Dreams





I Never Sleep Anymore







You Can Do Anything But Not Everything




The Expert in anything was once a beginner










Share:

Thursday, September 7, 2017

Best 15 Funny Status in Hindi BY jaan Arbaaj

                                           Best 10  Funny Status in Hindi BY jaan Arbaaj



1.दुनिया में टीवी का रिमोट ही वह एक मात्र वस्तू है -
जिसकी पीठ काम न करने पर ही थपथपाई जाति है 



2. जीवन में मुश्किलों को ऐसे नज़र अंदाज़ कीजिये जैसे...
गोलगप्पे वाले को उसके काले- काले हाथो से आलू मसलते हुए करते है




3.पहले jio की लाइन  अब Atm की लाइन असल में मोदी लोगो को
अपनी पैरो पर खड़ा होने सिखा रहे है 




4.बेटा पढाई कैसी चल रही है . बस अंकल चलते चलते बहुत दूर चली गयी मुझसे 








5.सभी लड़के बोलते है की वो Single  है..सभी लड़कियां बोलती है की वो Single है 
तो क्या Valentine day,s मनाने Alien आते है ऊपर से 




6.ये तो सरा सर Cheating है......काला धन बाहार से लाने  को कहा था

            और ये अन्दर से निकाल रहे है 




7.मेरी हर गलती ये सोचकर माफ़ कर देना दोस्तों...
                       की 
तुमलोग कौन से सरीफ हो  .......




8.खुद के पास Girlfriend नही होगी 
फिर भी दुसरो को Girlfriend पटाने की नुस्खे बताते है 
ऐसे है मेरे दोस्त........




9.हम सरीफ बच्चे है जनाब ...जब तक माँ जागने के लिए न बोले 
मजाल है जो अपनी आँख भी खोल दे ...........







10.  I-Phone 7 लगातार सातवा ऐसा Phone है जो मेरे पास नहीं है |










11.गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर क्यूंकि अब तेरे नखरो का बोझ मुझसे अब 
उठाए नहीं जाते 




12.कुछ लड़की तो इतनी सुन्दर होती है की .....
मैं मन ही मन खुद को Reject कर लेता हूँ 





13.आज कल Whatsapp पर वो लोग Admin बने हुए है जो लोग School Time दो-दो घंटे 
मुर्गा बना करते थे 





14.एक चिड़ा था एक चिडी थी दोनों के शादी हो गए 
और 
वो दोनों चिडचिडे हो गए 






15.लगता है खुदा ने Dil बनाने का कांट्रेक्ट China को दे दिया है 
आज कल बहुत टूट रहे है 




Share: