Thursday, September 7, 2017

Best 15 Funny Status in Hindi BY jaan Arbaaj

                                           Best 10  Funny Status in Hindi BY jaan Arbaaj



1.दुनिया में टीवी का रिमोट ही वह एक मात्र वस्तू है -
जिसकी पीठ काम न करने पर ही थपथपाई जाति है 



2. जीवन में मुश्किलों को ऐसे नज़र अंदाज़ कीजिये जैसे...
गोलगप्पे वाले को उसके काले- काले हाथो से आलू मसलते हुए करते है




3.पहले jio की लाइन  अब Atm की लाइन असल में मोदी लोगो को
अपनी पैरो पर खड़ा होने सिखा रहे है 




4.बेटा पढाई कैसी चल रही है . बस अंकल चलते चलते बहुत दूर चली गयी मुझसे 








5.सभी लड़के बोलते है की वो Single  है..सभी लड़कियां बोलती है की वो Single है 
तो क्या Valentine day,s मनाने Alien आते है ऊपर से 




6.ये तो सरा सर Cheating है......काला धन बाहार से लाने  को कहा था

            और ये अन्दर से निकाल रहे है 




7.मेरी हर गलती ये सोचकर माफ़ कर देना दोस्तों...
                       की 
तुमलोग कौन से सरीफ हो  .......




8.खुद के पास Girlfriend नही होगी 
फिर भी दुसरो को Girlfriend पटाने की नुस्खे बताते है 
ऐसे है मेरे दोस्त........




9.हम सरीफ बच्चे है जनाब ...जब तक माँ जागने के लिए न बोले 
मजाल है जो अपनी आँख भी खोल दे ...........







10.  I-Phone 7 लगातार सातवा ऐसा Phone है जो मेरे पास नहीं है |










11.गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर क्यूंकि अब तेरे नखरो का बोझ मुझसे अब 
उठाए नहीं जाते 




12.कुछ लड़की तो इतनी सुन्दर होती है की .....
मैं मन ही मन खुद को Reject कर लेता हूँ 





13.आज कल Whatsapp पर वो लोग Admin बने हुए है जो लोग School Time दो-दो घंटे 
मुर्गा बना करते थे 





14.एक चिड़ा था एक चिडी थी दोनों के शादी हो गए 
और 
वो दोनों चिडचिडे हो गए 






15.लगता है खुदा ने Dil बनाने का कांट्रेक्ट China को दे दिया है 
आज कल बहुत टूट रहे है 




Share:

Love Status Best Status in Hindi by Arbaaj


हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,🌹 और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, 🙅शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,🔝 क्या ज़रूरत थी,💔 तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!🙋




👌👌👍💙💎👬
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,मुझे भी अपनी जिद्द बना लो !!





❤🌷☘💐💗
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम 
और 
तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!❤🌷☘💐💗




तड़प के देखो किसी की चाहत में,🌙
तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, 💲
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, 🌹तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.🌹🌹



*Cool Attitude Status In Hindi

*Best Attitude Status Of World hindi




👌👌👍💙💎👬
उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो.. फ़िर मैं बात नही करूंगी.👌👌👍💙💎👬



दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! 👍👍दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! 💔💔आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! 👫👫वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!🌙🌙







❤🌷☘💐💗
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,

फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।❤🌷☘💐💗





क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? 💖💖


मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो …🌙
🌙




👌👌👍💙💎👬
मुझे रुलाकर सोना तेरी आदत बन गयी है .. जिस सुबह मेरी आँख न खुली उस दिन तुझे तेरी अपनी ही नींद से नफरत👌👌👍💙💎👬






❤🌷☘💐💗
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह ‘किसी के दिल में’ या ‘किसी की दुआओं में’ !!❤🌷☘💐💗




*Best Inspirational Quotes In Hindi.

*Inspirational Quotes In Hindi By Jaan Arbaaj





तरस गये आपको देखने के लिए दिल फिर भी
आपके लिए दुआ करता है 🌺🌺🌺हम से तो अचछा आपके
धर का आयना है ताकी आपको देख तो लि़या करता है🌹🌹🌹🌹

Share: