उल्फत की जंजीर से डर लगता है|
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता है.
जो जुदा करते है,किसी को किसी से
हाथ की बस उस लकीर से डर लगता है |
इस दिल को किसी की आस रहती है
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है
तेरे बिना किसी चीज की कमी तो नहीं
पर तेरे बगैर जिंदगी बड़ी उदास रहती है
टुटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का एहसास तो तब होता है
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है
ये भी पढ़े-----Best Hindi Sad Shayri | Romantic Shayri | by Jaan Arbaaj
ये भी पढ़े----Hindi Shayari, New Hindi Shayari 2017,Best Hindi Shayri Jaan
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने की साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहे,मेरा क्या
मैं तो आइना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नही करते
लोग मुट्ठी में नमक लिए फिरते है
दिल के हर झकम हर किसी को दिखाया नहीं करते
प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सारेआम हो गए
जालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम
दुसरे ही पाल खुवाब बनकर उड़ जाते हो तुम
जानते हो की लगता है डर तनहाइयों से
फिर भी बार-बार तनहा छोड़ जाते हो तुम
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता
लेकिन इस टूटे दिल को में समझा नहीं सकता
उल्फत का यह दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है
दिल टूट कर बिखरता है इस कद्र जैसे
कांच का खिलौना गिरके चूर चूर होता है
मौत के बाद याद आ रहा है कोई
मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई
या खुदा दो पाल की मोहब्बत और दे दे
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई
कदम कदम पर बहारों ने साथ छोड़ा
जरुरत पड़ने पर यारों ने साथ छोड़ा
वादा किया सितारों ने साथ निभाने का
सुबह होते ही सितारों ने साथ छोड़ा
आंसुओं के तले मेरे सारे अरमान बह गए
जिन से उमी लगाये थे वो बेवफा हो गए
थी हमे जिन चिरागों से उजाले की चाह
वो चिराग न जाने किन अंधेरों में खो गए
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपने से दूर रहना
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है
मोहब्बत की मिसाल में
बस इतना ही कहूँगा
बेमिसाल सजा हैं|
किसी बेगुनाह क लिए
चाहत वो नहीं जो जान देती हैं
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है
ऐ दोस्त चाहत तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफा सबको उसने बताया
युही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया
दर्द से दोस्ती हो गयी यारों
जिंदगी बे दर्द हो गयी यारों
क्या हुआ जो जल गया आसियान हमारा
दूर तक रौशनी तो गयी यारों
वो साथ थे तो
एक लफ्ज़ न निकला
लबों से
दूर क्या हुए
कलम ने कहर मचा दिया
हमे न मोहब्बत मिली न प्यार मिला
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला
अपनी तो बन गयी तमाशा जिंदगी
हर कोइ अपने मकशद का तलबगार मिला
ये भी पढ़े-----Hindi Sad Shayri | Best Shayri | in Hindi By Jaan
ये भी पढ़े-----Motivational thought in English by jaan
मुझे ऐसा दर्द मिला जिसकी कोई दवा नहीं
फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं
और कितने आसूं बहाऊं उस के लिए
खुदा मेरे जिसको नसीब में लिखा ही नहीं
तेरी आरजू मेरा ख्वाब है
इसका रास्ता बहुत खराब है
मेरे जख्म का अंदाजा न लगा ऐ लोग
दिल का हर पन्ना दर्द का किताब है
सुना है आज उसकी आखों में आंसू आ गए
वो आज बच्चो को सिखा रही थी
(मोहब्बत ) ऐसे लिखते है
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता है.
जो जुदा करते है,किसी को किसी से
हाथ की बस उस लकीर से डर लगता है |
इस दिल को किसी की आस रहती है
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है
तेरे बिना किसी चीज की कमी तो नहीं
पर तेरे बगैर जिंदगी बड़ी उदास रहती है
टुटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का एहसास तो तब होता है
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है
ये भी पढ़े-----Best Hindi Sad Shayri | Romantic Shayri | by Jaan Arbaaj
ये भी पढ़े----Hindi Shayari, New Hindi Shayari 2017,Best Hindi Shayri Jaan
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने की साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहे,मेरा क्या
मैं तो आइना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नही करते
लोग मुट्ठी में नमक लिए फिरते है
दिल के हर झकम हर किसी को दिखाया नहीं करते
प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सारेआम हो गए
जालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम
दुसरे ही पाल खुवाब बनकर उड़ जाते हो तुम
जानते हो की लगता है डर तनहाइयों से
फिर भी बार-बार तनहा छोड़ जाते हो तुम
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता
लेकिन इस टूटे दिल को में समझा नहीं सकता
उल्फत का यह दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है
दिल टूट कर बिखरता है इस कद्र जैसे
कांच का खिलौना गिरके चूर चूर होता है
मौत के बाद याद आ रहा है कोई
मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई
या खुदा दो पाल की मोहब्बत और दे दे
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई
कदम कदम पर बहारों ने साथ छोड़ा
जरुरत पड़ने पर यारों ने साथ छोड़ा
वादा किया सितारों ने साथ निभाने का
सुबह होते ही सितारों ने साथ छोड़ा
आंसुओं के तले मेरे सारे अरमान बह गए
जिन से उमी लगाये थे वो बेवफा हो गए
थी हमे जिन चिरागों से उजाले की चाह
वो चिराग न जाने किन अंधेरों में खो गए
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपने से दूर रहना
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है
मोहब्बत की मिसाल में
बस इतना ही कहूँगा
बेमिसाल सजा हैं|
किसी बेगुनाह क लिए
चाहत वो नहीं जो जान देती हैं
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है
ऐ दोस्त चाहत तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफा सबको उसने बताया
युही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया
दर्द से दोस्ती हो गयी यारों
जिंदगी बे दर्द हो गयी यारों
क्या हुआ जो जल गया आसियान हमारा
दूर तक रौशनी तो गयी यारों
वो साथ थे तो
एक लफ्ज़ न निकला
लबों से
दूर क्या हुए
कलम ने कहर मचा दिया
हमे न मोहब्बत मिली न प्यार मिला
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला
अपनी तो बन गयी तमाशा जिंदगी
हर कोइ अपने मकशद का तलबगार मिला
ये भी पढ़े-----Hindi Sad Shayri | Best Shayri | in Hindi By Jaan
ये भी पढ़े-----Motivational thought in English by jaan
मुझे ऐसा दर्द मिला जिसकी कोई दवा नहीं
फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं
और कितने आसूं बहाऊं उस के लिए
खुदा मेरे जिसको नसीब में लिखा ही नहीं
तेरी आरजू मेरा ख्वाब है
इसका रास्ता बहुत खराब है
मेरे जख्म का अंदाजा न लगा ऐ लोग
दिल का हर पन्ना दर्द का किताब है
सुना है आज उसकी आखों में आंसू आ गए
वो आज बच्चो को सिखा रही थी
(मोहब्बत ) ऐसे लिखते है
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे