Saturday, December 23, 2017

Best Friend Hindi Shayri Priyank Dostii

Priyank image
Priyank

Priyank Baghmara
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…

तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ…


मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ 



  • तुमसे मिलकर जाने किस गुमान में हूँ मैं…

  • तुमसे मिलकर जाने किस गुमान में हूँ मैं…

  • देखो भूल गया सब पते-ठिकाने… आसमान में हूँ मैं…



  • मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो पर ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है …
    लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है.. 


  • शौंक नहीं है मुझे अपने जज़्बातों को यूँ सरेआम लिखने का …
    मगर क्या करूँ , अब जरिया ही ये है तुझसे बात करने का 


  • सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा , सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा ,
    जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में ,सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा 
  • *Thanks For Reading*

Share:

0 comments:

Post a Comment